पुष्कर : भिखारियों का ऐसा आतंक कि यात्रियों का निकलना हुआ दुश्वार, बच्चों से जबरदस्ती मंगवाई जा रही भीख

By: Ankur Thu, 19 Nov 2020 11:57:55

पुष्कर : भिखारियों का ऐसा आतंक कि यात्रियों का निकलना हुआ दुश्वार, बच्चों से जबरदस्ती मंगवाई जा रही भीख

तीर्थ नगरी पुष्कर को अपने पर्यटन और शांत माहौल के लिए जाना जाता हैं जहां पर्यटक बिना किसी परेशानी के घूमने निकल जाते हैं। लेकिन इस कोरोना में जहां कोरोना के कहर के चलते यात्रियों में कमी हैं वहीँ दूसरी ओर भिखारियों का ऐसा आतंक है कि यात्रियों का टहलने निकलना भी दुश्वार हो गया हैं। पुष्कर के अंदर बिना मास्क लगाए छोटे-छोटे मासूम बच्चे भीख मांग रहे हैं जिन्हें न कोई रोकने वाला न टोकने वाला। जिन बच्चो की खेलने कूदने ओर पढ़ने की उम्र है तो वही उनके परिजन जबरदस्ती इन मासूम बच्चों से भीख मंगवा रहे हैं।

ब्रह्मा मंदिर से लेकर ब्रह्मघाट पर काफी संख्या में यह छोटे-छोटे मासूम बच्चे विभिन्न वेशभूषा धारण करके यात्रियों से भीख मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं भीख मंगवाने वाले उनके परिजन एक तरफ खड़े होकर उन्हें देखते रहते हैं तथा उन्हें गाइड करते हैं कि इस यात्री से जबरदस्ती भीख मांगे। यात्री जब तक इन्हें कुछ नही देता बच्चे उसे घेर लेते हैं और छोड़ते नहीं है।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह काफी संख्या में आ रखे हैं तथा इनके परिजन भाई-बहन जबरदस्ती इनसे भीख मंगवा रहे हैं। परिजन और इनके जो भी रिश्तेदार होते वह एक तरफ खड़े रहते हैं। इन बच्चों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह कासगंज और अलीगढ़ से आए हैं और उनके माता-पिता जबरदस्ती भीख मंगवा रहे हैं। इनके आतंक से यात्री तो परेशान हैं साथ ही स्थानीय दुकानदार भी परेशान हो रखे है। दुकानदारों ने बताया कि यह बच्चे यात्री को दुकानों में भी नहीं घुसने देते हैं। जो सामान लेने आते तो जबरदस्ती उनको घेर कर भीख मांगते हैं। दुकानदारों ने प्रशासन और पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़े :

# शादियों पर कोरोना का कहर, शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग, इन दस्तावेजों के साथ लेनी होगी अनुमति

# पंजाब : किसानों के आंदोलन से रेलवे को हुआ 1,670 करोड़ रुपये का नुकसान

# जोधपुर : अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक युवक गिरफ्तार, बनना चाहता था किसी गैंग का हिस्सा

# ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट कर उड़ाया, हाइवे बंद

# पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है इस साल दिल्ली की सर्दी, ये है वजह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com